सेल्जमैन ने मालिक से ठगे 10 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 01:55 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): गांव कालझरानी में एक सेल्जमैन द्वारा अपने मालिक को ही चूना लगाते उससे लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। 

थाना नंदगढ़ के प्रमुख भुपिंद्र सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने खेतीबाड़ी का काम करने के साथ-साथ बाबा सिंध की जगह पर सरकार द्वारा जो दुकानें बनाई गई है, उनमें से 2 दुकानें किराए पर ली थीं जिसमें उसने सीमैंट, खाद व स्प्रे रखी थी। उक्त दुकान मालिक ने दुकानों की देखरेख के लिए गुरप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी मान (श्री मुक्तसर साहिब) को वेतन पर रखा हुआ था। 

उसने बताया कि जब गुरप्रीत सिंह के साथ दुकान का हिसाब किया गया तो उसकी तरफ 10 लाख रुपए बकाया निकले। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता के बयान पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News