भतीजी के नाम की जमीन पटवारी से मिलकर करवाई अपने बेटों के नाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:25 AM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव दुनेवाला में चाचों द्वारा भतीजी को घर से बाहर निकालकर पटवारी के साथ मिलकर 12 किल्ले सांझी जमीन अपने लड़कों के नाम करवाने का मामला सामने आया है। संगत के थाना प्रमुख हरबंस सिंह ने बताया कि काफी समय पहले सोहन सिंह की मौत हो गई थी। सोहन सिंह के भाई ने उसकी मौत के लगभग 10 साल बाद उसकी पत्नी व लड़की को जमीन से बिना हिस्सा दिए घर से निकाल दिया था।

उन्होंने बताया कि मृतक सोहन सिंह की लड़की निशानदीप कौर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई की साल 2016 में जरनैल सिंह पुत्र मुनसा सिंह, मोहन सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सुखदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह, कुलप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह, जगपाल सिंह पुत्र गुरतेज सिंह वासी दुनेवाला द्वारा पटवारी से मिलकर 12 किल्ले सांझी जमीन अपने लड़के सुखदीप सिंह, कुलप्रीत सिंह व जगपाल सिंह के नाम करवा ली गई। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों पर उक्त व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Edited By

Sunita sarangal