कनाडा भेजने के नाम पर 32 लाख की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 10:09 AM (IST)

बठिंडा(विजय): थाना सिविल लाइन्स की पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से  32 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शाम लाल (सेवामुक्त अध्यापक) निवासी मॉडल टाऊन बठिंडा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपने पोते को कनाडा भेजने के लिए संजय गोयल निवासी बङ्क्षठडा के साथ बातचीत की।  उसने अपने पोते को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए कनाडा रह रही अपनी लड़की के पास भेजना था। 

इसके लिए उसने उक्त आरोपी को समय समय पर 32 लाख रुपए दिए जिसके एवज में उसने उसके पोते को वीजा दिलवाने का आश्वासन दिया। शुरूआत में उसने वीजा के लिए उसे 7 लाख रुपए दे दिए। बाद में उसने उससे 25 लाख रुपए और ले लिए।  लेकिन निर्धारित समय पर न तो उसने उसके पोते का वीजा लगवाकर उसे विदेश भेजा व न ही उसके पैसे वापिस किए। उसने बताया कि पैसों के लिए वह कई बार उसके साथ बात कर चुका है लेकिन वह टालमटोल कर रहा है। ऐसा कर उक्त आरोपी ने उसके साथ 32 लाख रुपए की ठगी की है। 

swetha