विदेश भेजने के नाम पर 6.95 लाख की ठग्गी, 2 नामजद

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 08:41 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): सिविल लाइन पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठग्गी मारने के आरोप में ऐजंसी के मालिक सहित 2 व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार पवन कुमार वासी नाइओ की ढाणी जिला नगौर (राज) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मारबल का काम करता है। इसके इलावा उसके गांव से लगते अन्य गांवों के 12 व्यक्ति भी उसके साथ काम करते है। 

काम करते समय उसकी मुलाकात 100 फीट रोड पर इमीग्रेशन का काम करने वाले हरप्रीत सिंह वासी मरखई व पंकज कुमार से हुई थी। इसेक बाद उक्त आरोपियों ने उनको अरमानियां भेजने का सपना दिखाकर उनसे 70000 हजार प्रति व्यक्ति की मांग की। उनके झांसे में आकर उक्त व्यक्तियों जिसमें जगदीश प्रशाद, लछा राम, बजरंग लाल, पुर्खा राम, मनोज कुमार, राकेश कुमार, मूल चंद, दुर्गा दास, मनफूल टाक, सुनील कुमार व मुकेश कुमार ने मुलाजिमों के खाते में पैसे जमा करवा दिए। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने 38 हजार प्रति व्यक्ति ओर जमा करवाकर दिल्ली से अरमानियां के टिक्टें व वीजे सौंप दिए। 

बाद में जब वह विदेश जाने के लिए दिल्ली एयरर्पोट पर गए तो अधिकारियों ने बताया कि उक्त टिक्टों व वीजा फर्जी है। उनके द्वारा जब वापिस आकर आरोपी पंकज से बातचीत की तो उन्होंने पैसे वापिस करने का भरोसा दिलवाया व कुछ चैक भी दे दिए। परंतू आरोप के खाते में पैसे न होने के कारण पास नहीं हुआ। इसके इलावा उनकी रहती 6.95 लाख रूपए की रकम भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इसी तरह कर आरोपियों ने उनके साथ ठग्गी मारी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News