सोशल मीडिया पर इस तरह साजिश रच की लाखों की ठगी, 2 नामजद

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 05:56 PM (IST)

बठिंडा (विजय): सोशल मीडिया पर एक लड़की से लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में सदर बठिंडा पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार दीक्षा निवासी सीकर (राज) हाल अबाद एम्ज अस्पताल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह एम्ज अस्पताल में तैनात है।

पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान आरोपी ओम प्रकाश के साथ हुई थी, जिसने खुद को लैफ्टीनेट कमांडर बताया था। आरोपी ने उसे कहा कि उसकी ट्रेनिंग दुबई में लगी हुई है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है, जिसके बदले में वह उसने दुबई से सोना लाकर देगा।

उक्त व्यक्ति की बातों में आकर उसने आरोपी के खाते में 7,47,300 रुपए भेज दिए। इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे अनफोलो कर दिया, जब उसने आरोपी की माता के साथ बातचीत की तो उसने उसे जान से मारने की धमकियां भी दी। पीड़िता ने बताया इस तरह आरोपी व उसकी माता प्रेम देवी ने मिलकर उसके साथ ठगी मारी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash