विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 10:55 AM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 35.64 लाख की ठगी करने वाले एक दंपति सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार भुपिंद्र कौर निवासी बठिंडा ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि आरोपी बेअंत सिंह, उसकी पत्नी हरप्रीत कौर निवासी फरीदकोट व आरोपी परमजीत सिंह निवासी बठिंडा ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर उससे अगस्त 2019 से दिसम्बर 2019 तक 17.82 लाख रुपए ऐंठ लिए।

इसके अलावा इसके अलावा उक्त आरोपियों ने दिलजीत कौर पत्नी पवनदीप सिंह को के साथ भी 17.82 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों की पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash