फर्जी कागजात तैयार कर अदालत में जमानत करवाने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 07:14 PM (IST)

रामपुरा फूल (तरसेम): लोगों की जमीन, प्लाट आदि की जमांबंदियां निकालकर उनके नाम पर आधार कार्ड तैयार कर अपनी फोटो लगाकर फर्जी कागजात तैयार कर अदालत में जमानते करवाने के मामले में पुलिस थाना सिटी रामपुरा ने एक गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है जबकि 6 सदस्य फरार होने में सफल हो गए। 

थाना प्रभारी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गिरोह के सदस्य कर्मजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, सुरिंद्र सिंह पुत्र दविंद्र सिंह वासी दराज थाना तपा अमन कुमार पुत्र मोहन लाल, गुरप्यार सिंह पुत्र दरबारा सिंह, जगतार सिंह पुत्र जंट सिंह, बलवंत सिंह पुत्र छोटा सिंह वासी भदौड़, मुनीष कुमार पुत्र धर्म चंद वासी बरनाला, पवन व सीमा वासी बठिंडा मिलकर लोगों की जमीन, प्लाट की जमाबंदियां निकालकर उनके नाम के आधार कार्ड तैयार करवाकर उस पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी जमानते करवाते थे। जो अब तक काफी आरोपियों की जमानते करवा चुके है। जो आज भी कागजात तैयार कर फर्जी जमानते करवाने के लिए कार नंबर एच.आर. 70 सी-7720 पर बरनाला से बठिंडा तरफ जा रहे थे। अगर थाना ऐरिया में नाकाबंदी की जाए तो उक्त व्यक्तियों को काबू किया जा सकता है।

सूचना मिलते ही सहायक थानेदार जगतार सिंह समेत पुलिस पार्टी ने स्थानीय जौडे़ पुल पर नाकाबंदी दौरान उक्त गिरोह के 3 सदस्य सुरिंद्र सिंह, अमन कुमार, गुरप्यार सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी आरोपी पुलिस की गिफ्त से बाहर है। पुलिस ने उक्त आरोपियों को आज फूल अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। मामले की जांच सहायक थानेदार जगतार सिंह कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News