सिलैंडरों से गैस निकाल कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 43 सिलैंडर समेत 3 लोग काबू

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:19 PM (IST)

मानसा(जस्सल): मानसा पुलिस की तरफ से गैस सिलैंडरों में से गैस निकाल कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 43 गैस सिलैंडर (40 भरे और 3 खाली) और गैस निकालने वाली पाईप समेत कैंटर बरामद करने का समाचार मिला है।

जिला पुलिस मुखी डा. नरिन्दर भार्गव ने बताया कि थाना सिटी 2 मानसा की पुलिस को सूचना मिली कि एक गैस एजैंसी के कारिन्दे कैंटर में गैस सिलैंडर भरकर लोगों के घरों में जो सप्लाई करते हैं उन भरे हुए सिलैंडरों की सीलें तोड़ कर पाईप लगाकर थोड़ी-थोड़ी गैस खाली सिलैंडरों में भरकर दोबारा सील लगा कर लोगों को बेच कर मोटी कमाई करते हैं, जिस पर पुलिस ने तुरंत ठूठ्यांवाली रोड पर पड़ते एक घर में रेड करके एक कैंटर (छोटा हाथी) नंबर पी.बी.31पी -0558 समेत 43 गैस सिलैंडर और गैस निकालने वाली पाईप बरामद करके जीवन कुमार पुत्र शिवजी राम निवासी खिल्लण हाल मानसा, टिंकू कुमार पुत्र कांता प्रसाद और गोपाल कुमार पुत्र गुरमीत सिंह वासियान ठूठ्यांवाली रोड मानसा को मौके पर काबू करके मामला दर्ज करने उपरांत अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पुलिस मुखी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने प्राथमिक पूछताछ दौरान माना कि वे भरे हुए सिलैंडरों की सीलें उतार कर छोटी पाईप द्वारा खाली सिलैंडरों में गैस भर लेते थे और दुकानों, ढाबों आदि पर जरूरतमंदों को बेचकर मोटी कमाई करते थे।
 

Vaneet