गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों 2 साथियों समेत अदालत में पेश

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 11:46 AM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा जेल में हिंसक झड़प व गोली चलाने तथा दर्ज मामले के तहत खतरनाक गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों जोकि नाभा जेल ब्रेक कांड में भी आरोपी है, को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जिला अदालत में पेश किया गया जहां उसकी अगली पेशी 11 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा करवाने के आदेश जारी किए गए। 

16 अप्रैल 2015 को जेल में बंद गुरप्रीत सेखों की अपने विरोधी गुट कुलवीर नरूआना के साथ हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 6 लोग घायल हुए थे और सिविल लाइन थाने में सेखों सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिला अदालत में सेखों व उसके 2 साथियों रमनदीप सन्नी, लैहम्बर सिधवा को भी पुलिस ने पेश किया। गैंगस्टर को पेश करने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे व भारी सुरक्षा के बीच संगरूर जेल से उसे बठिंडा लाया गया था जहां उसे अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश ललित कुमार की अदालत में पेश किया गया। 

क्लीन सेव रहने वाले सेखों ने अब पहरावा बदल लिया है। वह एक निहंग के रूप में नजर आया, जिसको पहचानने में भी लोगों को दिक्कत हुई। माना जाता है कि जेल में बंद हरमिंद्र सिंह मिंटू के साथ नाभा जेल में बंद सेखों व गैंगस्टर विक्की गौंडर की मुलाकात हुई थी, उसके बाद ही सेखों में बदलाव शुरू हुआ। खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के मुखी मिंटू के कहने पर ही सेखों ने गोल दस्तार सजानी शुरू कर दी थी और इसी रूप में वह अदालत में नजर आया। सेखों के वकील राजेश कुमार ने बताया कि अदालत ने इस मामले में चार्ज फ्रेम कर दिया है, अगली पेशी उसके लिए अहम होगी। पेशी के बाद सेखों व उसके साथियों को पुलिस वापस संगरूर जेल ले गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News