भारत आए आप्रवासियों को दें मान-सम्मान: हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:49 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थे. व तख्त श्री दमदमा साहिब के ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अपने रिश्तेदारों के पास भारत आए आप्रवासियों का मजाक न उड़ाया जाए व उनको मान-सम्मान दिया जाए। हरप्रीत सिंह ने कहा कि दुनिया भर में हमारा बहुत सारा सिख भाईचारा रहता है और कई ऐसे देश हैं जहां सिख भाईचारा बड़ी संख्या में रह रहा है।

उन्होंने कहा कि देशों में कोरोना वायरस के कारण महामारी फैली हुई है। वह समूह विश्व में रहते सिखों को अपील करते हैं कि हर सिख परिवार अकाल पुरख पर भरोसा रखे। उन्होंने कहा कि जो सिख अकाल पुरख पर भरोसा रखता है वह अकेला नहीं होता, अकाल पुरख उसके हमेशा अंग-संग होते हैं। हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह सारे विश्व में खासतौर पर इटली, अमरीका, स्पेन, जर्मनी जहां कोरोना कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं, के सिख भाईचारे को अपील करते हैं कि वह वाहेगुरु पर भरोसा रखकर गुरुबाणी का जाप करें, हम सभी उनके साथ हैं। चाहे कोरोना महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैली है पर सभी आप्रवासियों का मान-सम्मान भी हमारा फर्ज है।

Vatika