विश्व के किसी भी कोने में फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ रिलीज नहीं होनी चाहिए : लौंगोवाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 05:10 PM (IST)

 तलवंडी साबो(मुनीश): फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ को रिलीज करने के लिए चल रहे विवाद पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि यह फिल्म दुनिया के किसी भी कोने में रिलीज नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने  सिख संगत को शांतमयी प्रदर्शन करने को कहा है।  इसके साथ ही फिल्म के विरोध में शिरोमणि कमेटी के सभी अदारे बंद रहेंगे। उन्होंने सिख संगत से दस्तारे सजाकर शांतमयी रोष प्रदर्शन करने के लिए कहा है।


उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज होने से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। प्रधान शिरोमणि कमेटी ने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा कमेटी बना दी गई है जिसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की जा रही है।

शिरोमणि कमेटी की लीगल टीम ने फिल्म पर पूर्ण तौर पर पाबंदी की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा एक सैंसर बोर्ड बनाया जा रहा है जिसमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी, संत समाज, सिख बुद्धिजीवी वर्ग व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।  

Vatika