सोनिया को कांग्रेस की बागडोर संभालने के लिए होना पड़ा मजबूर: हरसिमरत कौर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:21 AM (IST)

मानसा (मित्तल): कांग्रेस पर बरसते केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पूरे देश अंदर कांग्रेस का भट्ठा बिठाने वाले गांधी परिवार को देश अंदर कांग्रेस चलाने वाला नेता ढूंढना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसी सदका सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस की बागडोर संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मानसा फेरी मौके बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बडे़ नेता अपनी पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर दूसरी पार्टियों की तरफ मुंह मोड़ने लगे हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित अधिक से अधिक पौधे जरूर लगाएं, जिससे उनके मार्गदर्शक बनकर पंजाब को हरा-भरा हरियाली वाला बनाया जा सके।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसदीय सचिव जगदीप सिंह नकई, अकाली नेता सुखविन्दर सिंह औलख, प्रेम अरोड़ा, गुरमेल सिंह फफडे़, बब्बी दानेवालिया, शाम लाल धलेवां, तरसेम मिड्ढा, जगप्रीत जग, कौंसलर जगराज सिंह राजू दराका, मनजीत सिंह बप्पियाना आदि नेता उपस्थित थे।

 

Vatika