हरसिमरत बादल ने किया बठिंडा AIIMS का दौरा

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:06 PM (IST)

बठिंडा (ब्यूरो): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज बठिंडा एम्स का दौरा किया गया। 

यहां मीडिया से बातचीत करते हुए हरसिमरत ने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब बठिंडा में एम्स के बनने से वह बहुत खुश हैं। इस मौके पर उन्होंने परमात्मा का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ पी.एम. मोदी और बादल साहिब का भी धन्यावाद किया। 

उन्होंने कहा कि यह मांग बादल साहिब ने रखी थी, जिसे जेतली साहिब ने बजट में ऐलान किया था। इसके बाद पी.एम. मोदी ने बठिंडा एम्स का नींव पत्थर रखा। 1 सितम्बर को एम्स की ओ.पी.डी. शुरू होने जा रही है, जिसके बाद लोगों का यहां इलाज शुरू हो जाएगा। साथ ही हरसिमरत ने कहा कि जून 2020 तक यह अस्पताल पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। 

Vatika