आढ़ती एसोसिएशन ने हरसिमरत बादल को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:01 PM (IST)

रामां मंडी(परमजीत) : आढ़ती एसोसिएशन पंजाब प्रधान रविन्द्र सिंह चीमा द्वारा पंजाब की अनाज मंडियों की व्यवस्था में तबदीली की अफवाहों के मद्देनजर डैपूटेशन के तौर पर केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री बीबी हरसिमरत बादल को मिलकर अवगत करवाया कि पंजाब की खेतीबाड़ी मंडीकरण व्यवस्था देश की उत्तम मंडीकरण व्यवस्था है, जहां हर किसान को  कम से कम समर्थन मूल्य या इससे ज्यादा कीमत मिलती है।

इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब स. प्रकाश सिंह बादल को जाता है, जिन्होंने पंजाब के गांव-गांव में खरीद केंद्र बनवाए और सभी गांवों व खरीद केन्द्रों को सूबे की 150 से अधिक बड़ी मंडियों के साथ जोड़ा। जबकि हरियाणा को छोड़कर देश के ज्यादातर सूबे में किसानों को फसल बेचने के लिए 40-50 किलोमीटर तक मंडियां नसीब नहीं होतीं जिस करके किसानों को समर्थन मूल्य से 200 रुपए कम कीमत पर फसल बेचनी पड़ती है।

केंद्र सरकार ऑनलाइन नैशनल मार्कीट पोर्टल सूबे में लागू करना चाहती है। मंडीकरण व्यवस्था में कोई तबदीली न की जाए।हरसिमरत बादल ने आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि पंजाब का यह पक्ष केंद्र सरकार के संबंधित मंत्री के साथ विचारा जाएगा, जिसके लिए आढ़ती एसोसिएशन को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। इस मौके एसोसिएशन सूबा सचिव सुरिंद्र कुमार पिंटा, ज्वाइंट सचिव विजय लहिरी, विश्व बंधु आदि उपस्थित थे।

Vatika