बादल परिवार को हरसिमरत के फिर से केंद्रीय मंत्री बनने की उम्मीद!

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 02:34 PM (IST)

मानसा(मित्तल): पंजाब में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अकाली-भाजपा गठजोड़ को बराबर 2-2 सीटों पर जीत हासिल करने पर अब नई केंद्रीय मंत्रालय में शामिल होने के विभिन्न चर्चे चल रहे हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा सीट से तीसरी बार हैट्रिक बनाई है। उसके फिर से केंद्रीय मंत्रालय में शामिल होने बारे कोई अटकल नहीं परन्तु सुखबीर सिंह बादल द्वारा फिरोजपुर सीट से भारी बहुमत के साथ जीत का इतिहास सृजन किया गया है।

यदि वह चाहे तो 15 वर्षों के बाद केंद्रीय मंत्रालय में कदम रख सकते हैं परन्तु वह पंजाब की बागडोर को अपने हाथ से नहीं खोना चाहते। इन चर्चाओं में गुरदासपुर सीट से भाजपा के विजेता नेता व फिल्मी अभिनेता सन्नी देओल और होशियारपुर सीट से विजेता भाजपा के सोम प्रकाश दोनों में से एक के हाथ केंद्रीय राजनीति लग सकती है। बेशक भाजपा ने इस बार अपनी सीटों में इजाफा किया है परन्तु ऐसे में मोदी के लिए 2 सीटों वाली पार्टी में किसी को कैबिनेट मंत्री बनाने का रास्ता आसान नहीं लग रहा। फिलहाल! बादल परिवार को हरसिमरत कौर बादल के फिर से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनने की बड़ी उम्मीद है।

Vatika