सेहत विभाग की टीमों ने बैसाखी मेले में खाने-पीने की दुकानों में की चैकिंग, लिए सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 04:33 PM (IST)

बठिंडा : माइसरखाना व बैसाखी मेले में लोगों को साफ-सुधरा खानपान उपलब्ध करवाने के लिए सेहत विभाग की टीमें मेले के दौरान लगने वाली खानपान की दुकानों में चैकिंग कर रही हैं। इस दौरान 6 दुकानों में जांच कर सैंपल लिए गए। सेहत विभाग के फूड सेफ्टी अफसर डॉ. तरुण बांसल ने बताया कि बैसाखी मेले का आयोजन तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबों में किया जाता है। उक्त मेला करीब तीन दिनों तक चलता है। 

इस दौरान लाखों की तादाद में देश विदेश से संगत मेले में पहुंचती है। इसी तरह नवरात्र की छेवीं को माइसरखाना मंदिर में भी भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में भी विभिन्न स्थानों से संगत पहुंचती है। लोगों को साफ सुधरा खानपान मिले इसके लिए सेहत विभाग की टीमें दिन रात निगरानी कर रही है। सेहत विभाग के एफ.एस.ओ. सर्वजीत कौर दोनों मेले में अपनी टीमों के साथ दिन रात काम कर रही हैं। 

वहीं विभिन्न स्टालों की जांच करने के साथ दुकानदारों को साफ सुधरा खाना व आसपास सफाई व्यवस्था रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेहत विभाग की जागरूकता टीमें भी मेले में तैनात की गई हैं। उन्होंने स्टाल संचालकों व दुकानदारों से अपील की कि आगामी गर्मी के दौरान कोई भी पुराना व बासी खानपान का सामान बिक्री के लिए न रखें, वहीं हर वस्तु की सफाई के साथ उसे ढककर रखें, ताकि कीट व मिट्टी से खाना दूषित न हो। उन्होंने बताया कि मेले में लंगर लगाने वाली कमेटियों से भी संपर्क रखा जा रहा है व समय-समय पर सामने आने वाली खामियों को दूर करवाया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash