सेहत विभाग की छापेमारी, आइसक्रीम सहित अन्य पदार्थो के भरे सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 11:01 AM (IST)

बरेटा (बांसल): खाने-पीने की वस्तुओं में मानवीय सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त शब्द आज बरेटा की विभिन्न दुकानों के सैंपल भरने पहुंचे जिला सेहत अफसर डा. जसविंदर सिंह ने कहे।

उन्होंने कहा कि शहर में से शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार एक्सपायरी पदार्थों को बेच रहे हैं। इसके आधार पर उन्होंने शहर के अलग-अलग दुकानों से सरसों के तेल, लाल मिर्च, आइसक्रीम, चटनी समेत 5 सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपलों को जांच के लिए फूड सेफ्टी लैब खरड़ भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों को एक्सपायरी हो चुके पैकिंग का सामान कूडे़ में फैंकवाया गया है और चेतावनी दी गई कि वह उक्त समान बेचने से गुरेज करें।

वहीं शहर में सेहत विभाग की टीम को देखते ही बड़ी तादाद में दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर सैंपल देने से बचते दिखाई दिए। इस मौके पर जिला अधिकारी के साथ सीमा रानी, अमरिंदरपाल भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash