सेहत विभाग ने की खाद्य पदार्थों की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:42 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. लाल चंद ठुकराल के निर्देशों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों खिलाफ एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत आज सेहत विभाग की टीम की तरफ सेे सहायक कमिश्नर (फूड) अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में शहर की एक दुकान से 1.5 क्विंटल गैर-मियारी पतीसा जब्त किया गया, जोकि बहुत ही कम कीमत पर सप्लाई किया जाता था।

सिविल सर्जन ने बताया कि इस पतीसे का सैंपल लेने उपरांत जांच के लिए फूड लैबोरेटरी में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने उपरांत बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम दौरान मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीन शहर की अन्य विभिन्न दुकानों से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।इस मौके सहायक कमिश्नर (फूड) अमृतपाल सिंह ने कहा कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Vatika