बारिश से किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 04:39 PM (IST)

मानसा(मित्तल): मौसम में अचानक तबदीली आने व 2 दिनों से बूंदाबांदी होने पर कभी गर्मी व कभी ठंडक का अहसास करते लोगों ने सुख की सांस ली। ऐसे मौसम में बूंदाबांदी में लोग आम दिनों की तरह अपने काम करते देखे गए। बीती रात भी मौसम सुहावना होने पर लोगों ने गहरी नींद का आनंद लिया।

जम्हूरी किसान सभा के प्रांतीय नेता इकबाल सिंह फफड़े भाईके ने कहा कि किसानों की तरफ से 20 जून से धान की बीजी फसल को सिंचाई के लिए पानी की कमी महसूस होने पर हल्की बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है, क्योंकि सिंचाई साधनों की कमी व तेज गर्मी कारण उनकी तरफ से बीजी नरमे व धान की फसल को इस बारिश से अच्छा लाभ होगा। इसके अलावा सब्जियों की फसल को भी थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती है। इस समय पर नहरी पानी की किल्लत व बिजली प्रबंधों की कमी कारण फसलों को पानी देने में दिक्कत आ रही थी। खबर लिखे जाने तक बूंदाबांदी जारी थी। 


 

Vatika