बारिश से ठंड की पकड़ हुई मजबूत, लोग घरों में दुबके

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 03:58 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): बठिंडा व आसपास के क्षेत्र में गत रात्रि से हो रही हल्की बारिश के कारण ठंड की पकड़ मजबूत हो गई है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में ठिठुरन और बढ़ेगी। गुरुवार को बठिंडा में सुबह तक 4.8 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई, जबकि उसके बाद भी पूरा दिन बूंदाबांदी जारी रही। अधिकतम तापमान एकाएक गिरकर 14.5 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया जो पिछले कुछ दिनों के दौरान 20 से 22 डिग्री सैल्सियस तक था। बारिश के कारण बाजारों में भी चहल-पहल कम रही व लोग घरों में ही दुबके रहे।

मजबूरी में घरों से निकलने वाले लोग भी छाता या रेनकोट आदि डालकर ही निकले। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद 2-3 दिनों तक क्षेत्र में बड़े स्तर पर धुंध भी पड़ सकती है। बारिश कारण ठंडे हुए मौसम के बीच लोगों को अलाव जलाकर तापते हुए भी देखा गया।

 

Vatika