हवारा ने जेल से भेजी चिट्ठीःशांतमयी संघर्षों को नजरअंदाज न करे सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:56 AM (IST)

बठिंडा(बलविंद्र): तिहाड़ जेल (दिल्ली) में बंद जगतार सिंह हवारा मुतवाजी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने एक चि_ी के जरिए पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि शांतमयी संघर्षों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि सिख कौम का जन्म ही लोक विरोधी ताकतों से टकराने के लिए हुआ है। गुरु साहिब का हुकम यह भी है कि जब शांतमयी तरीके से मनुष्य के हक व धर्म की रक्षा न हो सके तो हथियार उठा लेना भी जायज है। जब भी सिख कौम ने शांतमयी संघर्ष किया तो सरकार ने अनसुना कर दिया लेकिन बरगाड़ी मोर्चा जारी रहना चाहिए। 
 

यह चिट्ठी गुरदीप सिंह बठिंडा महासचिव यूनाइटेड अकाली दल के जरिए जेल से बाहर आई है जो हवारा से मुलाकात के लिए गए थे। हवारा ने कहा कि बरगाड़ी मोर्चा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को सजा दिलाने, बेकसूर संगत पर गोलियां चलाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने व सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों को रिहा करवाने के लिए शुरू किया गया है। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सिख जत्थेबंदियों को अपील की कि वे गिले-शिकवे भुलाकर गुरु साहिब के सत्कार में एकजुट हों। 

 

swetha