संकट की घड़ी में इस गांव की लड़कियों ने कायम की मिसाल,गांव में बांटे मास्क

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:46 PM (IST)

तलवंडी साबो : तलबंडी साबों के गांव लेलेवाला की लड़कियां कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में समाज के लिए मानवता की मिसाल कायम कर रही हैं । वह पिछले दिनों से अपने गांव के लोगों को कोरोना की भयानक बीमारी से बचाने के लिए घर में मास्क तैयार करके गांव में बांट रही हैं। मास्क तैयार करने की मुहिम की शुरुआत  अध्यापिका गुरप्रीत कौर और उनकी छात्राएं रानी कौर, मनप्रीत कौर और अमनदीप कौर ने की है। उन्होंने एक हजार के करीब मास्क तैयार करके गांव में बांटे हैं।

गुरप्रीत कौर सिद्धू एक अध्यापिका हैं जो एस.एम. पब्लिक हाई स्कूल भागीवांदर में वाइस प्रिसींपल के तौर पर सेवाएं निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समय सारी दुनिया कोरोना करके बड़े संकट में गुजर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से अपने फर्ज को समझते अपनी छात्राओं के साथ मिलकर मास्क तैयार करके अपने गांव में लोगों को बचाने की एक कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम समाजसेवी जसपाल गिल और सुखजिदर सिंह का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें मास्क बनाने के लिए कपड़ा और प्लास्टिक का सामान उपलब्ध करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News