इंडियन ऑयल टीम ने पैट्रोल पम्पों पर की औचक चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 03:28 PM (IST)

मानसा(मित्तल): पैट्रोल पम्पों पर तेल की बिक्री, क्वालिटी व नापतोल की बारीकी से जांच करने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तरफ से नाप-तोल विभाग, फूड सप्लाई विभाग, मिडको और गिलबरको इंजीनियर को लेकर मानसा के 3 पैट्रोल पंपों पर औचक चैकिं ग की गई। 

इस दौरान पम्पों की हर पक्ष से बारीकी के साथ जांच की गई। जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहायक प्रबंधक रिटेल सेल्ज मानसा मदन लाल कटारिया के नेतृत्व में चैकिं ग टीम ने 3 पैट्रोल पम्पों पर औचक चैकिंग की गई। टीम ने जनागल फीलिंग स्टेशन, अमर फीलिंग स्टेशन व गणेश फीलिंग स्टेशन पर जाकर पैट्रोल पंपों की मशीनों, तेल की क्वालिटी व टीम सदस्यों द्वारा तेल को कैनी में भरा कर बहुत बारीकी के साथ जांच की गई, जिसमें कोई कमी सामने नहीं आई। 

इस मौके पर इंडियन ऑयल से मदन लाल कटारिया, नापतोल से राकेश धवन, फूड सप्लाई से पुनीत कुमार, गिलबरको से संदीप कुमार व मिडको से रमन कुमार टीम के साथ उपस्थित थे।
 

Vatika