जगतार सिंह तारा का आरोप-मुझे मारने की जेल में रची जा रही है साजिश

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 05:26 PM (IST)

बठिंडा: पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह के हत्या के आरोप में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद जगतार सिंह तारा ने जेल सुपरिडैंट एस.के. जैन सहित  अधिकारियों पर उनको जेल में ही मारे जाने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह जानकारी बठिंडा के एडीशनल सैशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा की अदालत में वीडियो कांफ्रैंस द्वारा 2014 में दर्ज एक मामले की पेशी भुगतने दौरान अपने वकील हरपाल सिंह खारा के साथ बातचीत दौरान दी। 

 

भाई तारा सिंह के वकील हरपाल सिंह ने बताया कि वीडियो काफ्रैंस दौरान जब इस संबंधी बात की गई तो जेल प्रशासन ने वीडियो की आवाज बंद कर दी। जिस बाद में जज कंवलजीत सिंह बाजवा के आदेश के बाद शुरू करवाया गया। भाई तारा सिंह ने स्पष्ट तौर पर नाम लेती जेल सुपरिडैंट प्रमोद क्षत्रीय, जय किशन हैड वार्डन, धर्मपाल हैड वार्डन, दीप कुमार वार्डन और डा. नीना चौधरी से अपनी जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि अगर जेल में उनकी मौत होती तो उसके लिए उक्त 6 अधिकारी जिम्मेदार होंगे।  एडवोकेट हरपाल सिंह खारा ने अदालत में एक अर्जी देकर अपने मुवक्किल की जान की रक्षा करने की मांग की।  अदालत ने इस मामले संबंधी सरकार को नोटिस जारी करके 11 मई 2018 तक जवाब देने के आदेश दिए हैं। 

swetha