कबड्डी ओपन मुकाबला : दताल की टीम ने चाऊके को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:32 AM (IST)

लहरा मुहब्बत (मनीष): संत बाबा वधावा सिंह समाज भलाई क्लब लहराखाना ने गांव वासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से शहीद निर्मल सिंह फौजी व कबड्डी खिलाड़ी सुखजीत सिंह की याद को समर्पित 2 दिवसीय कबड्डी खेल मेला करवाया।

इस मौके पर करवाए मुकाबलों में कबड्डी 45 किलो भर वर्ग का मुकाबला चक्क राम सिंह वाला की टीम ने जीता। कबड्डी 60 किलो में पैरो फस्ट व रामपुरा दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह कबड्डी ओपन के मुकाबले में दताल की टीम ने चाऊके को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। पिंदू दताल व दीप दबुर्जी को कबड्डी ओपन का बैस्ट रेडर व जीत कोटली को ओपन कबड्डी का बैस्ट स्टॉपर घोषित किया गया। बैस्ट स्टॉपर व बैस्ट रेडर को मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया।

ईनाम बांटने की रस्म सुखजीत सिंह कद्दू के पिता बूटा सिंह, विधि सिंह यू.के., सरपंच जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच ने निभाई। क्लब अध्यक्ष हरवीर सिंह, गोरा ग्रेवाल, अमरिंद्र सिंह ढिल्लो, सरपंच जगजीत सिंह ने विजेता टीमों को बधाई दी। 

Vatika