गुरुधाम के दर्शनों के लिए 20 डॉलर की कोई अहमियत नहीं: जत्थे. हरप्रीत

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 11:10 AM (IST)

बठिंडा (विजय): अकाल तख्त साहिब व तख्त दमदमा साहिब के जत्थे. हरप्रीत सिंह ने 9 नवम्बर को करतारपुर काॅरीडोर खोलने को लेकर कहा कि आज का दिन भाग्यशाली है, जिसमें संगत को श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थल को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत व पाकिस्तान की सरकारों ने मिलकर काॅरीडोर खोलने में सहमति प्रकट की, जिसका सिख संगत उन्हें तह दिल से धन्यवाद करती है।

जत्थे. हरप्रीत सिंह ने कहा कि काॅरीडोर खोलने में जिन नेताओं की भूमिका रही, वे भी बधाई के पात्र हैं। यह मामला कई दशकों से लटका हुआ था, जिस पर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने बड़ा दिल दिखाया और एक ही झटके में सहमति दे दी थी। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगाए गए 20 डॉलर सिख संगत के लिए कोई अहमियत नहीं रखते क्योंकि जो संगत बाबा नानक के ननकाना साहिब जाकर दर्शन करना चाहती है उनके लिए यह पैसे कुछ भी नहीं। पंजाब में जिन सरकारों की पार्टियों ने काॅरीडोर खोलने में पाकिस्तान सरकार से बात की चाहे वह कांग्रेस है या अकाली दल है, सिख संगत उनका तह दिल से धन्यवाद करती है।

 

Vatika