महाशिवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद रखने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 03:52 PM (IST)

मानसा (जस्सल): मानसा के धार्मिक संस्थायों के साथ जुड़े ओहदेदार विनोद भंमा, अरुन बिट्ट, सुरिन्दर पिंटा, परशोतम बांसल, प्रेम नाथ काटी, राजेश ठेकेदार, बिन्दर पाल गर्ग, रुलदू राम नन्दगढ़, रमेश जिन्दल ने पंजाब सरकार से महाशिवरात्रि पर पवित्र त्योहार पर मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को करोड़ों हिंदु श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाते हैं और जगह -जगह भंडारों का आयोजन किया जाता है। इस दिन मीट की दुकानें खुलने से हिंदुयों की भावनायों को ठेस पहुंचती है। उक्त नेताओं ने प्रशाशन से भी मांग की है कि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि वाले दिन मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए जाएं।

Mohit