मनप्रीत बादल गुुरु नानक देव जी की सभी निशानियां मिटाने में जुटा: जत्थेदार दादूवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:04 PM (IST)

बठिंडा: सरबत खालसा के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने बठिंडा के थर्मल प्लांट की जमीन बेचने के मामले में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वित्तमंत्री श्री गुरू नानक देव जी की सभी निशानियों को मिटाने में जुटा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले मनप्रीत सिंह बादल ने गुरू नानक के नाम पर बनी लाइब्रेरी को समाप्त किया व अब वह श्री गुरू नानक देव के नाम पर बनाए गए थर्मल प्लांट को मिटाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट बंद करके व उसकी जमीन बेचकर मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने विभिन्न किसान मजदूर संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वह पार्टीबाजी से ऊपर उठकर थर्मल को बंद करने का विरोध करें जिसके लिए उन्हें पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी चुप्पी धारण किए हुए हैं जिससे पता चलता है कि  उक्त सभी लोग मिलकर पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 

Vatika