किसानों ने किया बिजली दफ्तर का घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:28 PM (IST)

मानसा (जस्सल): आज भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के मानसा ब्लाक और भीखी ब्लाक की तरफ से किसानों को खेती मोटरों के लिए रात को बिजली देने करके बिजली बोर्ड के ऐक्सियन का घेराव किया गया। बिजली बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से जानबूझ कर किसानों को खेती मोटरों के लिए बिजली रात को दी जाती है, दूसरे तरफ कारखाने को दिन में दी जा रही है। यह किसानों के साथ सौतेली मां वाला सलूक किया जा रहा है। 

महिंद्र भैणीबाघा ने कहा कि अगर बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने इस मांग की तरफ ध्यान न दिया तो आने वाले समय में जिला स्तर का रोश प्रदर्शन किया जाएगा। इस समय मानसा ब्लाक के महासचिव मक्खण सिंह भैणीबाघा, उप प्रधान हरदेव राठी, वरियाम ख्याला, कुलवंत सद्देवाला और भीखी ब्लाक के प्रधान राज अकलिया, खजांची केवल माखा, बलविन्दर अलीशेर, गुरमीत भूपाल, कुलदीप समायो, दर्शन रल्ला, सुखी नंगल, बलवंत बुर्ज हरी ने भी संबोधन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News