नाबालिग बच्चों की शादी रुकवाने थाने पहुंची मां

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 12:03 PM (IST)

मौड़ मंडी (प्रवीन): थाना मौड़ में अपनी 2 बेटियों को साथ लेकर पहुंची एक महिला ने पुलिस प्रशासन के पास गुहार लगाई कि उसकी गैर-हाजिरी में उसका पति नाबालिग बच्चों की शादी कर रहा है। इस शादी को रोका जाए और उक्त नाबालिग बच्चों की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया जाए। अपनी 2 बेटियों को लेकर थाना मौड़ में पहुंची संतोष ने बताया कि उसकी शादी फूल चंद निवासी संदोहा के साथ हुई थी, जिसकी 2 बेटियां पैदा हैं।
 

उसके बाद उसके पति फूल चंद की मौत हो गई। इसके उपरांत उसकी दूसरी शादी फूल चंद के छोटे भाई दलीप सिंह से करवा दी, जिसके बाद उसे 4 लड़कियां व 2 लड़के पैदा हुए। उसका पति दलीप सिंह अक्सर घर में कलह कर उसकी मारपीट करता था, परन्तु गरीबी के कारण वह जुल्म सहती रही। अब तो उसने उस पर चोरी का आरोप लगाकर घर से बाहर निकाल दिया, जिससे उसका केस भी चल रहा है। थाना मौड़ में पत्रकारों से संतोष ने बताया कि उसका पति दलीप सिंह जो इस समय संदोहा में रहता है, जो उसकी गैर-मौजूदगी में उसके 2 नाबालिग बच्चे रोशन सिंह व पूजा की शादी करवा रहा है। उसने आधार कार्ड दिखाते कहा कि उसका लड़का रोशन अभी 15 वर्ष का है, जिसकी आज शादी की जा रही है, जबकि लड़की पूजा जिसकी उम्र 14 वर्ष है कि शादी सोमवार को है। दोनों बच्चे नाबालिग हैं और शादी होने से उनकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है।

इसकी शिकायत लेकर वह थाना मौड़ पहुंची है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की इस तरह बाल विवाह कर गैर-कानूनी काम करने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत मिलने पर थाना मौड़ पुलिस गांव संदोहा पहुंची, वहां जाकर पता चला कि लड़के की बारात गई हुई है, परन्तु यह नहीं पता चला कि बारात किस गांव में गई है, जिस कारण पुलिस एक बार वापस लौट आई। इस संबंधी थाना मौड़ के ड्यूटी अफसर जगदेव सिंह ने बताया कि एक महिला शिकायत करने आई थी, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। अगर कोई गैर-कानूनी तरीके से बाल विवाह करेगा तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Vatika