मौड़ ब्लास्टः एस.आई.टी. ने डेरा प्रबंधकों से की पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 01:56 PM (IST)

बठिंडा(विजय): मौड़ ब्लास्ट मामले में एस.आई.टी. ने डेरा प्रबंधकों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए, जबकि बाकी के दस्तावेज बाद में जमा करवाने का आश्वासन दिया गया। एस.एस.पी. बठिंडा डा. नानक सिंह व सिट के निर्देश पर डेरे की 5 सदस्यीय प्रबंधक समिति एस.एस.पी. कार्यालय पहुंची व अपने बयान दर्ज करवाए। 

डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां तीसरी बार नोटिस के बावजूद  नहीं पहुंची लेकिन इस टीम में कौन प्रबंधक शामिल थे, का खुलासा पुलिस व डेरे की ओर से नहीं किया गया। करीब एक से 2 घंटे तक डेरा प्रबंधकों से मौड़ बम ब्लास्ट से जुड़े सवाल-जवाब किए गए। गौरतलब है कि बीती 14 फरवरी को मौड़ बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में तय की थी लेकिन मंगलवार भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी अब 6 मार्च, 2020 को अगली तिथि तय की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News