पुलिस के हाथ लगी सफतला, लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य हथियार सहित किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 11:00 AM (IST)

गोनियाना (गोरालाल): जिला बठिंडा समेत कई जिलो में पिछले कुछ समय से लूटपाट करने वाले गिरोह को जिला बठिंडा के थाना नेहियांवाला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार गोनियाना रोड पर स्थित हरमन आटो फ्यूल सैंटर में गत 29 सितम्बर की रात 15 हजार रुपए की नकदी व सुरक्षाकर्मी की राइफल लूटने की वारदात में नामजद 3 में से 2 आरोपितों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।

डी.एस.पी. भुच्चो रछपाल सिंह ने बताया कि गत 29 सितम्बर की रात को गोनियाना-बठिंडा रोड पर स्थित हरमन आटो फ्यूल पैट्रोल पंप में तेल डलवाने के बहाने आरोपी श्री मुक्तसर साहिब निवासी सुरजीत सिंह, गांव जिदा जिला बठिंडा निवासी राहुल कुमार उर्फ लक्की व गांव वरे जिला मानसा निवासी गुरजीत सिंह पहुंचे। आरोपितों ने पैट्रोल पंप के कमरे का दरवाजा खुलवाया व कहा कि मोटरसाइकिल में तेल डलवाना है।

इस दौरान जब पैट्रोल पंप के कारिंदे दरवाजा खोलकर बाहर आए तो आरोपितों ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर उसकी राइफल छीन ली और करीब 15 हजार रुपए की नकदी निकालकर फरार हो गए। थाना नेहियांवाला पुलिस ने जसपाल सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी चंदीभान के बयानों पर 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस वारदात को ट्रेस करने के लिए डी.एस.पी. भुच्चो की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया।

इसमें थाना नहियावाला के एस.आई. बलकौर सिंह ने केस की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने गांव हररायपुर के नजदीक स्थित कस्सी पुल जिंदा रोड से आरोपी सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर उससे उक्त राइफल भी बरामद कर ली। इसके बाद आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू की।

पुलिस रिमांड के बाद पुलिस ने जिदा की फिरनी पर राहुल कुमार उर्फ लक्की निवासी जीदा को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न स्थानों में लूट की वारदात करने के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनके तीसरे साथी गुरजीत सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News