बज्जोआणा का स्कूल हुआ जलमग्न, विद्यार्थियों ने दिए गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में पेपर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 09:35 AM (IST)

नथाना(बज्जोआणियां): गांव बज्जोआणा का मिडल स्कूल बारिश के पानी से जलथल हो गया है। बच्चों के पेपर गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में लिए हैं। कल्याण सुक्खा का मुख्य मार्ग बारिश के पानी से बंद हो गया। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर व विद्यार्थी काफी परेशान थे। सरकारी मिडल स्कूल बज्जोआणा गांव में अक्सर ही बारिश का पानी भर जाता है।

स्कूल के विद्यार्थियों को एफ.ए. 2 के पेपर के लिए जब कोई जगह नहीं मिली तो  अध्यापकों ने गांव के गुरुद्वारा सहिब के लंगर हाल वाली इमारत में बच्चों के पेपर लिए। इसी तरह ही सरकारी प्राइमरी स्कूल कल्याण को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने दोनों छप्पड़ ओवरफ्लो हो गए और गलियों में 2-2 फीट बारिश का पानी जमा हो गया। 

swetha