नगर पंचायतों ने की दुकानों की चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 02:18 PM (IST)

मानसा (जस्सल): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत लोगों को सेहत प्रति तंदुरुस्त बनाने के मंतव्य अधीन राज्य को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत आज जिला मानसा के अलग-अलग ब्लाकों की नगर पंचायतों द्वारा दुकानों की चैकिंग की गई।

चैकिंग दौरान दुकानों से पाए गए प्लास्टिक के लिफाफे मौके पर ही जब्त किए गए। एस.डी.एम. मानसा अभिजीत कपलिश द्वारा प्लास्टिक के लिफाफों के इस्तेमाल को मुकम्मल तौर पर बंद करने संबंधी विशेष हुक्म जारी किए गए हैं। इस मुहिम के तहत आज सरदूलगढ़ में 3 दुकानों की चैकिंग दौरान 1 किलो 900 ग्राम प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए गए, जिस संबंधी जूनियर सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त लिफाफों का इस्तेमाल करने की हिदायत की गई है।  

कार्यसाधक अफसर बरेटा संजय कुमार ने कहा कि बरेटा में 2 दुकानों की चैकिंग दौरान 200 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए। इसके तहत गांव जोगा में भी 5 दुकानों की चैकिंग दौरान 100 ग्राम प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए गए।

Punjab Kesari