जेल में हवालाती से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 07:05 PM (IST)

बठिंडा(विजय): बठिंडा की केन्द्रीय जेल से तलाशी अभियान तहत एक हलावाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसके खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। केंन्द्रीय जेल के सहायक सुपरिडैंट बलजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि तलाशी अभियान के तहत जब जेल प्रबंधक हलावाती सपताल सिंह वासी धिंगड जिला मानसा की बैरक की तलाशी ले रहे थे तो उसकी बैरक से सैमसंग कंपनी का मोबाइल व एक मिस कार्ड मिला।

कैंट थाने के जांच अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि हलावाती को नामजद कर लिया गया है। पुलिस उससे पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास मोबाइल फोन कहां से आया और वह कब से इसका प्रयोग जेल में कर रहा था। बता दें कि इससे पहले भी केंन्द्रीय जेल में बंद हलावातियों से मोबाइल फोनस बरामद किए जा चुके हैं जो जेल प्रबंधों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News