2 वर्ष पूर्व मौड़ बम ब्लास्ट को लेकर सरकार को 8 मार्च तक का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 12:11 PM (IST)

बठिंडा, (विजय): 2017 के विधानसभा चुनावों से 4 दिन पहले मौड़ मंडी में कार बम ब्लास्ट में 7 लोग मारे गए व एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। 2 वर्ष गुजरने के बावजूद  पंजाब सरकार बम ब्लास्ट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के महासचिव गुरसेवक सिंह जवाहरके व अन्य ने सरकार को 8 मार्च तक की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इसके मुख्य आरोपी डेरा मुखी व उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को करनाल जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर उसे इस मामले में आरोपी क रार देते हुए इसकी पुन: गिरफ्तारी कर उन पर केस चलाया जाए। 

इन नेताओं ने आरोप लगाया कि एस.आई.टी. ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए साबित कर दिया कि यह डेरा प्रेमियों की सोची समझी साजिश थी। इस मामले में हनीप्रीत, डेरामुखी गुरप्रीत राम रहीम व उनके पैरोकार शामिल थे, जिसकी रिपोर्ट भी सरकार को जा चुकी है। इन नेताओं ने चेतावनी दी अगर 8 मार्च तक इन्हें पुन: गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। 

 
 

Vatika