नगर कौंसिल ने जब्त किए 11.5 किलो प्लास्टिक के लिफाफे

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 08:54 AM (IST)

मानसा(जस्सल): एस.डी.एम. मानसा अभिजीत कपलिश के दिशा-निर्देशों में प्लास्टिक के लिफाफों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर कौंसिल द्वारा बस स्टैंड नजदीक दुकानों व रेहडिय़ों की चैकिंग दौरान वर्जित लिफाफे जब्त किए गए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री कपलिश ने बताया कि सैनेटरी इंस्पैक्टर नगर कौंसिल श्री बलजिन्द्र सिंह की टीम द्वारा बस स्टैंड नजदीक दुकानों व रेहडिय़ों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चैकिंग दौरान कई दुकानदारों व रेहड़ी वालों से 11.5 किलो प्लास्टिक के काले वॢजत लिफाफे पाए गए, जिन पर जिला प्रशासन की तरफ से मुकम्मल तौर पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ये लिफाफे जब्त करके रेहड़ी व दुकानदारों के खिलाफ कैरी बैग कंट्रोल एक्ट 2005 अधीन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि प्लास्टिक गलनशील पदार्थ न होने के कारण हमारी सेहत व वातावरण के लिए हानिकारक है। उन्होंने लोगों को इस प्लास्टिक मुक्त मुहिम में सहयोग करने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News