ड्राइवरों की हत्या कर कारें लूटने वाला गिरोह बेनकाब, 8 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:39 AM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो गुरुग्राम से टैक्सी किराए पर लेकर रास्ते में ड्राइवर की हत्या कर उसे फैंक देते थे और गाड़ी लेकर भाग जाते थे व गाड़ी का नंबर बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।

एस.एस.पी. बठिंडा नानक सिंह व एस.पी.डी. स्वर्ण सिंह खन्ना ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि रामपुरा के डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह, थाना प्रभारी गुरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर वहां से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें गगनदीप सिंह पुत्र गोरा सिंह, विष्णु पुत्र ङ्क्षबद्र सिंह, बलकार सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी पन्नीवाला हरियाणा, सुखप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह, बलवंत सिंह पुत्र चमकौर सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बुर्ज गिल, तेजिंद्र सिंह पुत्र गोपाल शर्मा, साहिल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी रामपुरा मंडी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनसे एक 32 बोर का रिवॉल्वर, 2 जिंदा कारतूस व तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। इस गिरोह से 2 कारें भी बरामद कीं जो उन्होंने ड्राइवरों की हत्या कर लूटी थीं। 

डा. नानक सिंह ने बताया कि रिट्ज कार व स्विफ्ट डिजायर कार फर्जी नंबरों सहित बरामद की गईं। पूछताछ दौरान उन्होंने बताया कि र्जि कार गुरुग्राम से किराए पर ली थी। उसके ड्राइवर बिट्टू पुत्र शंकर गर्ग निवासी रिवाड़ी की हत्या कर मौजगढ़ राजस्थान के पास फैंक दिया था जिस संबंधी गुरुग्राम में मामला दर्ज है। इसी तरह स्विफ्ट डिजायर कार भी किराए पर ली और उसके चालक को भी कालियांवाली के पास मारकर फैंक दिया था लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। इस संबंधी भी मामला थाना कालियांवाली में दर्ज है। 

Vatika