पंजाब की 7 किसान जत्थेबंदियां 18 को पंजाब भर में जिला हैडक्वार्टरों पर देंगी धरने

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:56 AM (IST)

मानसा(जस्सल): भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा जिला मानसा की विशेष बैठक गांव लल्लूआना में हुई। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा कि पंजाब व केंद्र की मोदी सरकार किसानों का समूचा कर्ज माफ करने का वायदा कर सत्ता में आई थी परंतु दोनों सरकारों के वायदे हवा हो गए हैं।

किसानों के झूठे बैनामे परनोटों व खाली चैकों के आधार पर अदालतों द्वारा जमीन कुर्कियों के अलावा किसानों को जेलों में भेजा जा रहा है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की 7 किसान जत्थेबंदियां 18 जनवरी को पंजाब भर में जिला हैडक्वार्टरों पर धरने देंगी। उन्होंने मांग की कि किसानों के कर्जे माफ किए जाएं, स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें लागू की जाएं, आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए पराली का स्थाई हल किया जाए। इस मौके पर प्रांतीय कमेटी मैंबर कुलवंत सिंह किशनगढ़, बलदेव सिंह भाईरूपा, जिला प्रधान महेंद्र सिंह दयालपुरा आदि किसान नेता व वर्कर उपस्थित थे।

Vatika