नकली आईजी बनकर लोगों को ठगने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 09:16 PM (IST)

बठिंडा(विजय): स्वयं को आईजी बताकर लोगों को ठगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अमनिंदर सिंह निवासी गांव दराज जिला बरनाला के रूप में हुई। थाना भुच्चो पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया। 

जानकारी देते हुए चौकी के थानेदार रनवीर सिंह ने बताया कि गांव कमालू निवासी भोला सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त नकली आईजी स्वयं को प्रोगैसिव आग्रेनाईजेश्न हयूमन राईटस संस्था के नाम से छह लाख रूपए लिए। जब उससे मिलने के लिए कहा तो उसने अपने आप को आईजी एसके वर्मा बताकर धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 

थानेदार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमनिंदर सिंह गांव लेहरा मुहब्बत से गिरफ्तार कर कार्रवाही शुरू कर दी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति अंगरेज सिंह भी शामिल है जो मिलकर लोगों को नकली आईजी का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस दूसरे आरोपी की भी तलाश कर रही है। वहीं पटियाला निवासी एक एनआरआई महिला ने भी पुलिस से संपर्क कर कहा कि उक्त आरोपी ने उससे भी लाखों की ठगी मारी है। वह थाने में आकर उसके विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाएगी।
 

Vaneet