कोरोना टीका ना लगवाने वाले पुलिस मुलाजिमों के लिए नया फरमान, बंद हो सकती है salary

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 01:04 PM (IST)

बठिडा: पंजाब में कोरोना फिर कहर बरपाने लगा है और रोज कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है। इसी को लेकर एस. एस. पी. बठिंडा भूपिंद्रजीत सिंह विर्क ने सारे पुलिस मुलाजिमों को अगले 2 दिनों में में कोरोना टीका लगवाने के आदेश जारी किए। अगर ऐसा न हुआ तो संबंधित का वेतन बंद कर दिया जाएगा। 
 
जानकारी अनुसार कोरोना महामारी के चलते देशभर में कोरोना टीके लगने शुरू हो चुके हैं, जिस तहत शुरू में टीके पहली कतार के मुलाजिमों को लगाए जा रहे हैं। इसलिए एस.एस. पी. ने आदेश जारी किए हैं कि प्रत्येक मुलाजिम 25 और 26 फरवरी को हर हाल में कोरोना इंजैक्शन लगवा ले। अगर ऐसा न हुआ तो इंजैक्शन न लगवाने वाले मुलाजिमों के अलावा उनके इंचार्ज अधिकारियों के वेतन भी बंद किया जाएगा। इसकी पुष्टि डी.एस.पी. आश्वन्त सिंह द्वारा की गई है।

Content Writer

Vatika