85 किलो की दस्तार सजाकर बैसाखी मेले में पहुंचा निहंग सिंह (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 01:58 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): खालसा स्थापना दिवस को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब में मनाया जा रहा बैसाखी जोड़ मेला  गुरू की लाडली निहंग सिंह फौजों द्वारा खालसाई जाहो जलाल से मोहल्ला निकालने के साथ ही रस्मी तौर पर संपन्न हो गया। 


इस दौरान एक निहंग सिंह अपनी बड़ी पगड़ी  के कारण आकर्षक का केंद्र बना रहा। इस पगड़ी की ख़ासियत यह है कि यह 800 मीटर कपड़े की पगड़ी है। इसका भार 85 किलो है जबकि इतनी बड़ी पगड़ी सजाने वाले निहंग सिंह का अपना भार 65 किलो है। इतना ही नहीं इस पगड़ी को बांधने वाले निहंग सिंह का कहना है कि वह यह पगड़ी सजाकर 500 गज़ तक चल भी लेता है।


उधर, बुड्ढा दल मुखी बाबा बलबीर सिंह व समूह संगठनों के नेताओं ने पुलिस प्रशासन की निंदा की कि सिख पंथ के उक्त महत्वपूर्ण दिवस पर इंतजाम के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया, जिस कारण कीचड़ से भरे मैदान में निहंग सिंहों को अपने करतब दिखाने पड़े। निहंग मुखी ने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री पंजाब के पास उठाएंगे। इस दौरान निहंग सिंहों ने दो घोड़े, तीन घोड़े व चार घोड़ों की सवारी की। उधर, मैदान की खस्ता हालत के कारण प्रदर्शन दौरान दो निहंग सिंहों के गिर कर जख्मी होने की भी सूचना है जिनमें एक की गंभीर हालत देखते उसको प्राथमिक इलाज उपरांत बठिंडा रैफर कर दिया गया। 
 

Vatika