जिले में फिलहाल कोरोना का कोई मरीज नहीं : डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:04 PM (IST)

बठिंडा (विजय): डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना का संदिग्ध कोई मरीज नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने अब तक कर्फ्यू में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दिया है। आगे भी लोगों को चौकस रहने की जरूरत है।

कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी इन्सान की एक छोटी सी भूल पूरे समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में लोग अपने घरों में ही बने रहें व पड़ोसियों के साथ भी निजी संपर्क न बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार लोगों तक बुनियादी वस्तुएं पहुंचा रहा है व लोगों को किसी भी वस्तु के अभाव का सामना नहीं करने दिया जाएगा। अब तक जिले में 7305 परिवारों को 8210 क्विंटल गेहूं वितरित की जा चुकी है जबकि गैस एजैंसियों की ओर से एक ही दिन में 9187 गैस सिलैंडर लोगों के घरों तक पहुंचाए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News