पिछले 8 महीने से पशुओं की डिस्पेंसरी में नहीं है डॉक्टर, लोग परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 11:16 AM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): गांव भुच्चो खुर्द में किरती किसान यूनियन द्वारा गांव में काली झंडियां लेकर रोष मार्च निकाला गया। इस मौके लोगों को सम्बोधित करते किरती किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते कहा कि आज आजादी दिवस मौके पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोल रही है दूसरी तरफ भुच्चो खुर्द में पिछले 8 महीने से पशुओं वाली डिस्पेंसरी में डॉक्टर नहीं है।

इस संबंधी जिला प्रशासन के ध्यान में लाने के बावजूद सरकार ने इस मसले तरफ ध्यान नहीं दिया। किसान नेता ने कहा गत दिन किरती किसान यूनियन की अगुवाई में एक डैपूटेशन डी.सी. बठिंडा को मिला था। उन्होंने कहा पशुओं को हो रही बीमारी के संबंध में जिलाधीश के साथ यूनियन के नेताओं ने लंबी बातचीत के दौरान भरोसा दिया गया था कि इसके समुचित प्रबंधन के लिए जल्द ही डॉक्टरों की टीम गांवों में भेजी जाएगी। लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

भुच्चो खुर्द में पिछले 8 महीने से पशुओं वाली डिस्पेंसरी में डॉक्टर नहीं है। जिसके चलते गांव में बड़ी संख्या में जानवर बीमारी से ग्रसित हैं लोगों के पशु मर रहे हैं और सरकार सो रही है। लेकिन पंजाब सरकार ने मैडीकल टीम भेजने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि जिन लोगों के बीमारी के कारण पशुओं की मौत हो चुकी है उन्हें मुआवजा दिया जाए। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार ने इस मामले की तरफ कोई ध्यान न दिया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

इस मौके किरती किसान यूनियन महिला विंग प्रांतीय कमेटी सदस्य बिन्द्र कौर, उपाध्यक्ष गुरमेल कौर, गांव कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरमीत कौर, कुलदीप कौर, सिरां बेगम, जसप्रीत झंडूके, हरमन सिंह, सुखमंदर सिंह, सीरा सिंह, बावा सिंह, जसविन्द्र फौजी, दर्शन सिंह मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News