धूप खिलने के बावजूद भी नहीं मिला ठंड से निजात, सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 10:49 AM (IST)

बठिंडा : पूरा दिन धूप खिलने के बाद भी लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल रही। सर्द हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना दूभर कर दिया है। पिछले 3-4 दिनों से निकल रही अच्छी धूप भी लोगों को सर्दी से निजात नहीं दिलवा पाई।

मौसम विभाग की ओर से बठिंडा का तापमान -1.0 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो रही है जो बेघर व बेसहारा लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बनी हुई है। बेशक कुछ समाजसेवी संगठनों द्वारा इन लोगों को ठंड से बचाने की भरसक कोशिशें की जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद लोग ठंड का शिकार बन रहे हैं।

लगातार चल रही ठंडी हवाएं लोगों को अंदर ही दुबकने को मजबूर कर रही हैं। लोगों को गहरी धुंध से बेशक निजात मिल गई है लेकिन ठंड से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार ठंडा व खुशक बना रहने के आसार हैं।

कोहरे के कारण आलू व सरसों की फसल प्रभावित

एक ओर जहां लोग ठंड से परेशान हैं वहीं फसलों पर कोहरे की मार पड़ने लगी है जिसने किसानों विशेषकर आलू व सरसों उत्पादकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। कोहरे के कारण आलू व सरसों की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अलावा चने व अन्य हरी सब्जियों की फसलें भी कोहरे के कारण बेहाल हैं। लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News