एन.आर.एच.एम. मुलाजिमों का अर्थी फूंक प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 12:23 PM (IST)

मानसा (जस्सल): एन.आर.एच.एम. इंप्लाइज यूनियन मानसा ने अपनी मांगों को लेकर लगाए जिला स्तरीय धरने दौरान पंजाब सरकार का अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रधान डा. विश्वजीत सिंह, गुरचरन कौर ब्लाक प्रधान सरदूलगढ़, जगवीर सिंह ब्लाक प्रधान ख्याला कलां, अविनाश चुघ बुढलाडा ने कहा कि यूनियन की तरफ से मुलाजिमों को रैगुलर करने व तत्काल तौर पर पे-स्केल जारी करने की मांग को लेकर कई बार सेहत मंत्री व कई विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं। 

एन.आर.एच.एम. मुलाजिम 10 सालों से कम तनख्वाहों पर तनदेही के साथ अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक एन.एच.एम. मुलाजिमों की किसी भी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया, जबकि हरियाणा में पिछले साल से ही एन.आर.एच.एम. मुलाजिमों को पे स्केल दे दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पंजाब सरकार ने तुरंत एन.एच.एम. मुलाजिमों की मांगें न मानी तो यूनियन की तरफ से बड़े संघर्ष की शुरूआत करनी पड़ेगी और एन.आर.एच.एम. मुलाजिमों को परिवारों समेत सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

swetha