पैंशन न मिलने पर भड़के लोगों ने की बैंक के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:48 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): गांव गोबिंदपुरा में पैंशन न मिलने से भड़के कर्मचारियों ने गांव में स्थित पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) के सामने नारेबाजी कर गुस्सा निकाला। लोगों ने बैंक के कर्मचारियों पर उन्हें जानबूझ कर परेशान करने के आरोप लगाए।

गांव से संबंधित पैंशनधारकों ने कहा कि जब गांव की वृद्ध महिलाएं व पुरुष पैंशन लेने के लिए बैंक में गए तो बैंक कर्मचारियों ने उन्हें सिस्टम बंद होने की बात कह कर वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की ओर से हर रोज कोई न कोई बहाना बनाकर उनका काम नहीं किया जाता। इस कारण लोगों को बैंक के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। पूर्व पंचायत सदस्य सुखचैन सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारियों की ओर से लोगों को बिना कारण परेशान किया जाता है।

लिमिट्स आदि भरने व निकलवाने के लिए भी हर रोज कई चक्कर काटने पड़ते हैं। कर्मचारियों द्वारा किसानों से उचित लेन-देन न करने के चलते फसलों की बिजाई का समय भी निकल रहा है जिससे किसानों को नुक्सान होगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की कि लोगों को इन मुश्किलों से निजात दिलवाई जाए। 

Vatika