रेलवे फाटकों के लंबा समय बंद रहने से लोग परेशान, मजबूर होकर करना पड़ता है ये काम
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:06 PM (IST)
भुच्चो मंडी : स्थानीय रेलवे फाटकों के लंबा समय से बंद होने के कारण मंडी सहित आस-पास के गांवों से आने वाले लोग काफी दुखी है। दिन में कई बार रेलवे फाटक बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश है।
बठिंडा-अंबाला रेलवे लाइन पर डबल ट्रैक बनने के बाद ट्रेनों की आवाजाई बढ़ने से कोई न कोई ट्रेन आती रहती है। चूंकि फाटक लंबे समय तक बंद रहता है, इसलिए तंग और परेशान दोपहिया वाहन चालकों को बंद फाटक के नीचे से वाहन निकालने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। गुरु अर्जुन देव नगर समेत गांव चक्क बख्तू, गांव चक्क फतेह सिंह वाला, कोटफत्ता, गांव झंडूके, मौड़ मंडी, बुर्ज काहन सिंह वाला, तुंगवाली, कोटश्मीर व तलवंडी साबो समेत दर्जनों गांवों को जाने वाले रेलवे फाटक के बार-बार लंबा समय बंद होने से परेशान लोगों को हो रही परेशानी को भांपते हुए हलके के विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने विधानसभा के चालू सत्र में रेलवे फाटकों पर पुल बनाने का मुद्दा उठा उठाया था। इसके बावजूद मामला वहीं अटका हुआ है।
क्षेत्र की लोक भलाई संस्थाएं दृष्टि आई डोनेसन सोसायटी, हैल्प लाइन वैल्फेयर सोसायटी, भारतीय महावीर दल व ज्ञान ज्योति एजुकेशन मुफ्त कोचिंग सैंटर के प्रतिनिधियों मोती शर्मा, शुकल महेश्वरी, राजविन्द्र सिंह, अमित भारती, इंद्रजीत सैफाली, विनोद मित्तल, चिराग गर्ग, बलदेव कृष्ण, बीरबल दास, संटी गुप्ता, नीरज बांसल, डा. बी.बी. मित्तल, महेश बांसल, तस्वीर सिंह ने कहा कोरोना काल समय से दिल्ली इंटरसिटी का बंद पड़ा स्टापेज भी बहाल करवाया जाए ताकि इलाके के लोगों को आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here