डाक से आया प्रसाद, पैकेट पर लिखा था, मंगलवार शाम को खाना, फिर गांव में हुआ ऐसा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:23 AM (IST)

मानसा(जस्सल): नडले गांव मूसा में डाक द्वारा आए प्रसाद को खाने से कई लोग बीमार हो गए। इस संबंधी मानसा के थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह प्रसाद कहां से आया और इसको किसने कौन-से इरादे से भेजा, का कुछ भी पता नहीं लगा है। इस प्रसाद को कोई भी व्यक्ति न खाए इसकी सूचना गांव के गुरुद्वारा साहिब में स्पीकर से ग्रंथी द्वारा दी गई। जो व्यक्ति प्रसाद खाने से बीमार हुए हैं, फिलहाल वे दवा लेने के बाद ठीक बताए जाते हैं और उनको उल्टी आने सहित पेट दर्द की तकलीफ हुई है। प्रसाद के पैकेट पर लिखा था कि प्रसाद को मंगलवार शाम 7.20 बजे खाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। 

वहीं डाकिया गुरदीप सिंह द्वारा लोगों को डाक द्वारा आए 15 पैकेट बांटे गए। इस पैकेट पर प्रसाद होने की सूचना भी लिखी हुई थी, जिसमें बताया गया था कि इस बीच वाला भोग 19 नवम्बर को आरती करके बांटा जाएगा। डाकिए ने कहा कि उन्होंने खुद प्रसाद को खाया और बीमार हो गए परंतु यह किसके द्वारा भेजा गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। जिला पुलिस प्रमुख डा. नरिन्दर भार्गव के अनुसार इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत मानसा सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके प्रसाद के सभी पैकेट अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।

 

Edited By

Sunita sarangal