कूड़ा डम्प के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रशासन खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 09:55 AM (IST)

बठिंडा(स.ह.): स्थानीय कपड़ा मार्कीट व श्री महावीर दल अस्पताल के दरमियान बनाए गए कूड़ा डम्प के खिलाफ दुकानदारों व आसपास के लोगों ने मोर्चा खोलते हुए उक्त डम्प को हटाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार व प्रशासन तंदरुस्त पंजाब मिशन चला रहा है जबकि दूसरी ओर प्रशासन लोगों को बीमारियों की सौगातें बांट रहा है। 

उन्होंने बताया कि उक्त कूड़ा डम्प के कारण हर वक्त क्षेत्र में बदबू फैली रहती है जिस कारण दुकानों व घरों में रहना भी दूभर हो गया है। डम्प से हर रोज कूड़ा नहीं उठाया जाता जिस कारण कूड़ा पूरी सड़क पर फैला रहता है। यही नहीं कूड़े पर पशु आकर मुंह मारते रहते हैं व पशुओं के जमावड़े से हादसे होने का डर बना रहता है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान न किया गया तो क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। गंदगी व बदबू के कारण मार्कीट में ग्राहक भी आने से कतराते हैं जिसका असर उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News